Bihar Civil Court में 7692 सीटों पर Sarkari Naukri का है मौका, जानें कब और कैसे करें आवेदन

 Bihar Civil Court में Sarkari Naukri की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. राज्य जिला न्यायालयों में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर और अर्दली के 7692 पदों के लिए बहाली का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य अभ्यर्थी 16 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं. नियुक्ति से जुड़ा नोटिफिकेशन व्यावहार न्यायालय पटना की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patna पर जारी किया गया है. इसे यहां से क्लिक करके देखा जा रहा सकता है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के दिन राज्य में 20 लाख नौकरियों और रोजगार के सृजन की घोषणा की थी.