Sarkari Naukri 2022, MP High Court Recruitment 2022: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर लीगल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. ध्यान दें कि पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर तक शुरू है. ऐसे में इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन जमा कर लें.
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 55 पद लीगल असिस्टेंट के मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भरे जाएंगे. इनके लिए लॉ में ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जो 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के फाइनल ईयर में है. हालांकि जो कैंडिडेट अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं है.
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयन प्रक्रिया की बात करें तो प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इंटरव्यू जबलपुर, इंदौर एवं ग्वालियर शहर में आयोजित किया जाएगा. कुल 50 नंबर का इंटरव्यू होगा, जिसमें उन्हें मेरिट में आने के लिए कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. बायोडाटा एवं इंटरव्यू के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
वहीं उम्मीदवार भर्ती संबंधी कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लिंक https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/Advertisement%20for%20Legal%20Assistant.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
No comments:
Post a Comment