प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस वक्त लगातार भर्तियां निकाल रहा है और अगले 6 महीने में आयोग बंपर बहाली करने वाला है। एसएससी की स्टेनोग्राफर भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों का न्यूनतम 12वीं पास होना आवश्यक होता है। गौरतलब है कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है।
ऐसे समझें रिक्तियों की संख्या का गणित :
SSC ने स्टेनोग्राफर (ग्रेड C एंड D) भर्ती 2018 के जरिए 991 पदों पर भर्ती की थी। वहीं स्टेनोग्राफर भर्ती 2019 में रिक्तियों की संख्या 473 थी। जबकि आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 के जरिए भरे जाने वाले कुल पदों की संख्या 757 थी। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग स्टेनोग्राफर (ग्रेड C एंड D) भर्ती 2022 के जरिए बंपर बहाली कर सकती है और तकरीबन एक हजार पदों पर भर्ती निकाल सकती है।अभ्यर्थियों को रिक्तियों की संख्या तथा इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
यह भर्ती क्यों है खास :
SSC की यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही खास है जिनकी गणित विषय में कम रुचि होती है। दरअसल इस भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली CBT में अभ्यर्थियों से गणित के एक भी प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। इस भर्ती की CBT में अभ्यर्थियों से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 50 अंक के 50 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 50 अंक के 50 प्रश्न और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से 100 अंक के100 प्रश्न पूछे जाने हैं। CBT के बाद इस भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को स्टेनोग्राफी के स्किल टेस्ट में भी शामिल होना होगा।
कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की Safalta App के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
No comments:
Post a Comment